Shopify for big business man.

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

जिसने देखा सभी ने हंसा

यार यह फैमिली का क्या करूं, अगर पैसा कमा रहा होता हूं तो सब लूटना चाहते हैं, और अगर पैसा नहीं कमा रहा हूं तो सब फ्री का ज्ञान बांटते रहते हैं लेकिन कोई मदद नहीं करता।।
आजकल मोबाइल पर बिजनेस होता है, और सभी बिजनेसमैन दूसरे के बिजनेस को नीचा दिखाते हैं, और नीचा दिखाने के चक्कर में चाहे वह आपका अपना क्यों ना हो वह भी आपको रात को जहर देकर मार सकता है।
क्योंकि उसे अपना बिजनेस संभालना है, और हर बिजनेसमैन इसी तरीके से सोचता भी है और चलता भी है,
आज मेरी फैमिली मुझ पर विश्वास नहीं करते हैं, और मैं उन पर नहीं विश्वास करता हूं।
My Instagram id - @vikrant.jha.777 
मैं एक वीडियो पोस्ट कर रहा हूं जिसमें मैं कितना अकेला हूं आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हो।

जब मैं 5 साल का था तो उस समय पर सभी लोग साथ देते भी थे और थोड़ा बहुत समझते भी थे लेकिन आजकल एक छोटा सा बच्चे के पास भी मोबाइल है वह अपना गेमिंग चैनल चला रहा है तो नहीं आप उसे समझा सकते हो और ना ही उसके गेम में आप हेल्प कर सकते हो।



बुधवार, 28 सितंबर 2022

इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर, सोशल मीडिया मां की आंख

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब एक ऐसा चुतिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, ना बोलने वाले भी बोल रहे हैं,
और बोलने वाले भी नहीं बोलने की एक्टिंग कर रहे हैं।
तो अब हमारी दुनिया, यह दुनिया नहीं एक बच्चे की टुनिया (टुनटुनी) बन गई है।
जो चीज दिखाया जाता है रियल नहीं होता, जो रियल है उसे कोई समझ नहीं पाता।
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लीजिए, मेरा फेसबुक पेज को फॉलो कर लीजिए और बैल आइकन को दबाना ना भूलें,
बैल बन गया है हर इंसान।
अच्छा खासा दिमाग का मां बहन हो गया है।
हमें ट्विटर पर फॉलो कर लीजिए,
यह वीडियो अंत तक देखिए, please don't skip !
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
बहुत दिनों के बाद आया सोचा कुछ लिख दूं आपके लिए 👍
तो मुझे भी फॉलो करना ना भूलें,


आपके लिए बेहतरीन वीडियो भी शेयर कर रहा हूं।