सोमवार, 22 मई 2023

The Royal family's greatest thinking.

  इस बात को अगर आपको समझ नहीं है तो     पहले आप अपने दिल से पूछिए आपका दिल क्या जवाब देता है थोड़ी देर आंखों को बंद कीजिए और अपने दिमाग से इस क्वेश्चन का आंसर पूछिए कि अगर मैं इस हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री होता तो मैं कैसे सोचता या मेरा स्टेप कैसे होते, मेरे काम करने का तरीका क्या होता ।
मैं Online Business भी करता हूँ ,आप शांति से इस पेज को भी देख सकते है।

 अपने आंखों को बंद कीजिए बॉडी को किसी भी पार्ट को हिलाना नहीं है ना ही उंगली,ना ही आप, आपके शरीर का कोई भी अंग हिलना नहीं चाहिए कहीं अगर खुजली करने का मन हो रहा हो तो भी नहीं हिलना है |आपको केवल 15 मिनट इस अवस्था में बैठ जाते हो तो आपको खुद ब खुद आंसर आना शुरू हो जाएगा आप प्रधानमंत्री की पोस्ट पर हो और आपके सारे लोग,सारे कैमरा आपकी तरफ है जो आपको पूरी तरीके से आप के ऊपर नजर रखी हुई है तो आप कैसे बर्ताव करेंगे, गुस्से वाले बर्ताव करेंगे या पूरे हंसी मज़ाक वाले बर्ताव follow me 
करेंगे या एकदम नॉर्मल रहोगे हर सिचुएशन में आपको अपने खुद से आंसर लेना होगा अगर कोई ऐसी बात हो जहां पर हँसने का है तो वहां पर हल्की सी मुस्कान देनी है और जहां पर आपको एक्शन लेने का जरूरत हो वहां पर तुरंत एक्शन लेनी है। क्योंकि आपके ऊपर पूरे शहर का नजर है आपके बातों पर पूरे देश की इच्छा जुड़ी हुई है तो आपको सोच समझकर हर वक्त पर डिसीजन सही तरीके से लेना है, और एक नई बात है कि अगर आप किसी हंसी वाले जगह पर पूरे गुस्से अंदाज़ में आप दिखेंगे तो भी ठीक नहीं रहेगा,

सौ बात की एक बात कहूँगा ''अपने दिल से जानिए पराये दिल का हाल'' 
यदि आपके पास हिंदी या English में कोई आर्टिकल , इंस्पिरेशनल स्टोरी (कहानी) या ऐसी जानकारी है जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-mail करें हमारी ईमेल आईडी है kumarvikarant86@gmail.com  आपके पोस्ट पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहां पब्लिश करेंगे । 
यह सारी बातें आपको एक अलग नज़रिया देगा आपके हर सोचने की शक्ति को बढ़ाएगा और एक नई बात है कि आपको किसी भी सिचुएशन (स्थिति) में ज्यादा देर तक नहीं रहना है अगर कोई बहुत बड़ी बात हो गई है तो भी उसमें उस स्थिति में जाकर उसे अच्छी तरीके से समझना है और तुरंत एक्शन लेना है और फिर तुरंत ही उस स्थिति से बाहर निकल कर अगले स्थिति के लिए तैयार रहिये, यह रहती है रॉयल फैमिली की बात

   एक बात और होती है जो बहुत ही आपके दिल को लगेगी उनमें अच्छे - बुरे,ग़रीब-अमीर इन स का बहुत ज्यादा महत्व नहीं देते हैं । वह हमेशा नॉर्मल रहते हैं और नॉर्मल रहकर सारे सिचुएशन को अपने तरीके से संभालने का प्रयास करते हैं, चाहे किसी प्रकार का कंडीशन क्यों ना हो, लेकिन आने वाले अपॉर्चुनिटी को नजर रखते हुए वह आगे बढ़ते रहते हैं अगर वह ज्यादातर एक ही बात को अपने माइंड में लेकर चलेंगे तो उनके साथ में रहने वाले आदमी को इन सारी चीजों का प्रॉब्लम झेलना होगा,
 तो यह है बात जो रॉयल फैमिली की होती है  वह अपने आप को तुरंत ही रिफ्रेश कर लेते हैं ।

अब आप सोच रहे होंगे कि मेरे मे तो ये बात है ,बात है तो जाओ बनो बरे आदमी ,हमारे देश का नाम रोशन करो ।                                      Best of luck

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें