Shopify for big business man.

शनिवार, 23 नवंबर 2019

Best short story

⇶     बेपर्दगी पर पर्दा 

                       
            स्वामी जी महाराज के वक्त दो-चार प्रेमी बीवियां थी; उनमें एक शिब्बो थी । एक बार वह स्नान करने गयी तो, एक योगी उसके घर के पास से गुजरा। जब योगी ने गुरु- प्रेम का शब्द पढ़ा, तो शिब्बो का अपने गुरु, स्वामी जी महाराज की ओर ध्यान लग गया। वह इतनी ध्यान- मग्न हो गई कि वस्त्र पहनना भी भूल गई 😶और अपनी गुरु के प्रेम में मग्न वह नंगी ही घर से निकल
पड़ी 👼। गलियां मे से होती हुई स्वामी जी महाराज के पास जा पहुंची और उनके चरणों पर गिरकर रोने लगी। स्वामी जी महाराज ने फरमाया, "अरी पगली, तू तो नंगी है, जा कपरे पहन कर आ । "जब वह मैं दूसरी ओर कपड़े पहनने चली गई तो स्वामी जी महाराज ने हँसकर कहा,"शुक्र है!  कोई तो प्रेमी मिला । "

सतगुरु की दया- मेहर की खास बात यह भी है कि बीबी शिब्बो गलियों में से गुजरती हुई उनके पास आए तो रास्ते में किसी ने उसको नहीं देखा।


धोखे में मत रहो


 परमात्मा को हंसी में नहीं बुलाया जा सकता क्योंकि मनुष्य जो बोएगा वही वह काटेगा ||

Your comment now ,I am waiting you.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें