Shopify for big business man.

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

Business is your hidden Power.

आखिर क्या है बिजनेस ?
क्यों लोग नौकरी छोड़कर भी बिजनेस करना चाहते हैं ?
आखिर क्यों मोदी जी नौकरी छोड़कर बिजनेस के आईडिया दे रहे हैं ?
ऐसे हजारों सवाल होंगे बिजनेस को लेकर, उनमें से कुछ सवालों के जवाब में अपनी अंतरात्मा से आप लोगों को देना चाहता हूं, क्योंकि मैंने शुरू से अपना लक्ष्य और अपने काम को बिजनेस से ही स्टार्ट किया है और बिजनेस पर ही खत्म करना है | Support me
मुझे नौकरी की बातें नौकरी की काम ¿ मैंने नौकरी भी करके देखा और बिजनेस भी करके देखा | मेरे को बिजनेस बहुत अच्छा लगा इसलिए क्योंकि मैं अपना दिमाग , अपने काम को बहुत अच्छी तरीके से संभाल सकता हूं इसलिए मैंने बिजनेस की लाइन को चुना 》》
सौ बात की एक बात मैंने यह सारी एक लाइन में कह दी l
बिजनेस को लेकर के और भी कई सारे बातें हैं जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं l
  1. बिजनेस कभी अपने पैसे से शुरू नहीं करें!
  2. आपके पास जितना है, जो भी है, उसी से शुरू करें l
  3. पहला कदम बहुत ही कठिन होता है, उसे इग्नोर करें आगे बढ़ते रहें l
  4. बिजनेस में आपका कोई भी सामान व्यर्थ नहीं जाएगा l अगर जाता भी है तो वह कुछ ना कुछ देकर जाता है l
  5. आपके पास कुछ नहीं भी रहते हुए सब कुछ है l केवल है उसे जगाना उसे समझना,
  6. अगर आपके पास कुछ नहीं भी है तो जो बिजनेस कर रहे हैं आप उनसे दोस्ती करना शुरू कर दीजिए l
  7. और उसी के बिजनेस को अच्छे से समझिए और उसे करने की सोचिए l
  8. आप यह सोचिए कि आप उसकी जगह पर रहते तो आप क्या करते और कैसे करते l
  9. हां अगर आपको नौकर बनना हो तो सॉरी अगर आपको बुरा लगा होगा तो नौकरी करना है तो आप बिजनेस के बारे में थोड़ा सा भी ना सोचे और जो कर रहे हैं उसे अपने तरीके से करने दें l
  10. और लास्ट में यह कहना चाहूंगा कि जो भी कीजिए l दिल से कीजिए, पूरे हिम्मत के साथ कीजिए, पूरे जोश के साथ कीजिए ,आपकी जब तक वह अंदर की शक्ति बाहर ना आ जाए तब तक कीजिए, अंदर की शक्ति जब निकलेगा तभी आपको अपने लक्ष्य साफ और क्लियर नजर आएगा l
अगर मेरी बातों से किन्हीं भाइयों को ठेस पहुंची होगी तो मुझे माफ कर देना अगर किन्ही को मेरी बातों से अच्छी समझ मिली होगी तो मुझे शाबाशी देना l

आपका छोटा भाई विक्रांत कुमार l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें