Shopify for big business man.

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

वो कौन-कौन से ऐसे Business है , जो अमेरिका में तो हैं लेकिन भारत में अभी तक शुरू नहीं हुए हैं?




मैं भी पहले यह सोचता था कि अमेरिका में कौन सा बिजनेस चल रहा होगा या वहां के लोग किस तरह के बिजनेस को करते हैं तो मैं आपको बता दूं इन सारे चीजों के आंसर मेरे को वहां रहने वाले इंडियन से मिली,, यूट्यूब के माध्यम से मैंने उनसे प्रश्न पूछा उन्होंने मेरे को आंसर अपने वीडियो बना कर दिया और मैं उसी की बात को आपके सामने रख रहा हूं |वहां पर ज्यादातर डिजिटल बिजनेस होती है| अगर दुकाने होती है तो एक ही दुकान में सभी सामान मौजूद होते हैं| वहां कैशलेस और पैसे के भी माध्यम से काम हो जाती है|

 दूसरी चीज हमने देखी वहां किसी आदमी के खो जाने से लोग पहले पुलिस के पास जाना पसंद नहीं करते तो वहां सिविल में रहने वाले इस काम को करते हैं| उनसे फीस लेकर या आपकी कोई सामान चोरी हो गई हो या खो गई हो तो पुलिस के ही तौर पर कुछ लोग काम करते हैं क्योंकि, आम जनता पुलिस के पास जाना पसंद नहीं करते हैं तो एक यह बिजनेस भी अच्छी है|
 तीसरी बात वहां के माध्यम से पुराने पड़े सामानों को ऑनलाइन बेचा -खरीदा जाता है, ज्यादातर वहां ऑनलाइन काम होते हैं| इसके अलावा वहां फेस्टिवल बहुत कम मनाई जाती है तो, फिर लेबल के तौर पर कई सारे दुकानदार एक जगह इकट्ठे होकर तरह-तरह की दुकानें लगाकर काम करते हैं।

        वहां के पॉपुलेशन के हिसाब से लोग चाहते हैं। साफ सुथरा और ऐसे बिजनेस जिसमे परेशानी कम हो और लाभ ज्यादा हो। यह कौन नहीं चाहता, कुछ लोग यह भी समझते हैं अगर हम रिस्क ना लेंगे तो हमारे लिए बहुत कम काम होंगे।

 जितने बड़े रिस्क लेने लायक हम होते हैं । उस के तौर पर काम करते हैं। आप अगर यह सोचोगे कि मैं पहले अमेरिका जाऊं फिर वहां के रीति-रिवाजों को देखूं वहां के बिजनेसमैन को देखूं, फिर उसके बाद इंडिया में बिजनेस स्टार्ट करु, इसके लिए आपको कई सारे वीडियो उपलब्ध हो जाएंगे । जिसके माध्यम से आप वहां के थिंकिंग को समझ पाएंगे।

       वहां की सरकार उन्हें मदद भी करती है, तो हम लोग भी अपने काम को बहुत ही समझदारी के साथ करेंगे. उसके बाद हमारी सरकार हमें मदद करेगी,, कुछ वजह से प्रॉब्लम आती है। सरकार को हमारे साथ में बिजनेस करने के लिए उसके लिए सरकार मजबूत और ताकतवर होना बहुत जरूरी होता है । आदरणीय प्रधानमंत्री जी इन काम को अपने हाथों से अंजाम दे रहे हैं।




जितना ज्यादा हमारे देश के राजा मजबूत रहेंगे, उनके हिसाब से हमारी जनता भी मजबूत होंगी अगर मान के चलो हम लोग यूट्यूब और कई सारे वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने की काम करते हैं अगर हमारे देश के सरकार कमजोर होंगे तो किसी दूसरे देश के राजा हमारे देश के प्रजा पर अपना शासन लगा कर उन्हें अपने तरीके से चला कर हासिल कर सकते हैं इसके लिए मजबूत होना बहुत जरूरी है अपने देश में कोई भी सरकार हो मजबूत होनी चाहिए और हम लोग उन्हें मजबूत करने के लिए तत्पर आगे रहे क्योंकि अगर हम लोग डरे सहमे रहेंगे तो हम लोग कुछ भी नहीं कर पाएंगे |