मैंने सुना है भगवान सिर्फ एक होते हैं लेकिन हम लोगों ने विभाजन कर दिया है ।
हिंदू , मुस्लिम, सिख, ईसाई अगर हम लोगों ने इन्हें अलग- अलग कर दिया है तो हमारा
फर्ज़ बनता है उन्हे एक कराने की ?
जो हमने इतने सालों में नहीं कर पाया वह अब हम लोग आने वाले समय में कर पाएंगे ,,
इसमें आप लोगों को जागरूक होने की जरूरत है,
जहां भी हो,जैसे भी हो,अपने घरों मे,अपने दुकान मे ,अपने मंदिर ,मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारा सब जगह सभी के फोटो होनी चाहिये । अगर चारों देवताओं एक साथ रहेंगे तो उनकी दोस्ती पक्की हो जाएगी
👆यदि आपके पास हिंदी या English में कोई आर्टिकल , इंस्पिरेशनल स्टोरी (कहानी) या ऐसी जानकारी है जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-mail करें हमारी ईमेल आईडी है kumarvikarant86@gmail.com आपके पोस्ट पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहां पब्लिश करेंगे ।
जब भगवान की दोस्ती पक्की हो जाएगी तो हमारी भी दोस्ती पक्की होने से कोई रोक नही सकता ।
आदमी कही भी जायेगा तो कनफ्यूज हो जायेगा ये कोन से धर्म को मानने वाला आदमी है,सब आदमी का नज़रिया हि बदल डालो ।
जहां मिल जाए चार यार रात हो गुलजार जहां मिल जाए चार यार,,
सबसे पहले भगवान को अलग-अगर हमने किया है तो हमने ही उसे साथ-साथ में करने का वादा निभाने की कोशिश के साथ उनको पूरा करने की भी वादा निभाएंगे ।
अगर पहले वाले पीढ़ी ने अगर इस तरीका को अपनाया है तो पहले वाली पीढ़ी को तो हम अभी बूला नहीं सकते, अगर पहली वाली पीढ़ी को हम बूला नहीं सकते तो यह थोड़ी ना हो सकता है कि आने वाली पीढ़ी को हम चेंज ना कर सके ।
शुरू करना होगा फ़्यूचर के लिए और यह करना आसान है ।
इसमें दो तरह के बात होगी, जो मान लेगा कि नहीं हम नहीं कर सकते तो उसके लिए यह काम मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगेगा । अगर वह मान लेता है कि नहीं यह काम भी होना मुश्किल नहीं आसान है ,,आज के समय में यह काम होना बहुत ही आसान है।
सोशल मीडिया is the Best solution.
1 आकाश,1 पृथ्वी,1 चाँद,1 सूरज और 1 इनसान
मानो अगर हम लोगों को एलियन मिल जाए तो हम लोग क्या कहेंगे मैं इंडिया से हूं, मैं अमेरिका से हूं, मैं हिंदू हूं, तो मैं मुसलमान हूं, नहीं सिर्फ आप यह कहेंगे मैं पृथ्वी वासी हूं और इसी से आपकी पहचान होगी ।
एलियन भी आपसे कहेगा मैं इस ग्रह से आया हूं। उसी प्रकार से एलियन के जगह पर भगवान को रख कर देखते हैं ,,
सॉरी अगर आपको भगवान सुन करके थोड़ा सा दुख हुआ हो तो मैं उस एनर्जी की बात करूँ तो ठीक रहेगा तो हम लोग क्या बोलेंगे मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं,मैं हिंदुस्तान से हूं या मैं अमेरिका से हूं या मैं पाकिस्तान से हूं या मैं सऊदी अरब से हूं कहां से आप बताओगे आप सिर्फ उस एनर्जी को यह कह सकते हो मैं आपके ही एनर्जी से बना हुआ एक इंसान हूं ।
जो यह बात सच है
अगर आप इस तरीके से नहीं समझ पाए तो मैं आपके मोबाइल की तरफ इशारा करुंगा और मोबाइल के सारे पार्ट अलग - अलग कर दूंगा और उस पार्ट की भी अलग-अलग पार्ट कर दूंगा जितना हो सकेगा उतना सारे पार्ट अलग-अलग कर दूंगा अब आप बताए
Q = यह क्या है ?
Ans= कई सारे मिश्रण का एक समूह है ।
जस्ट उसी प्रकार से आप अपने आप को समझीये,जानिए और लोगों को एक नई दिशा की तरफ ले जाइए जहां सिर्फ और सिर्फ एक एनर्जी के कई सारे रूप हैं और फिर यह सारे रूप उसी एनर्जी में मिल जाना है |
.
अगर आप लोगों को हमारी पूरी बात समझ में आ गई हो तो आपका कीमती वक्त देने के लिये धन्यवाद
और आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले जेनरेशन के लिये हम सब कुछ बेहतर करेंगे ..
I am Not Madrid search One Best Girl.